
Higher Interest: वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर, ये बैंक दे रहे हैं SCSS से भी ज्यादा ब्याज
Zee News
Higher Interest: वरिष्ठ नागरिक अपनी बचत के लिए SCSS से बेहतर बैंकों की एफडी पर भी ध्यान दे सकते हैं. वहां उन्हें ज्यादा ब्याज मिल रही है.
Higher Interest: देश में चल रही योजनाओं की बात करें तो उनमें वरिष्ठ नागरिकों को कुछ खास सुविधाएं दी जाती हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई सारी योजनाएं भी चालू हैं, जैसे इनमें एक वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) है, जिसे विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही डिजाइन किया गया है. यह सेविंग के मकसद से और अच्छी ब्याज पाने के नजरिए ये देखें तो काफी बेहतर स्कीम है. जुलाई से सितंबर 2023 तक इसमें 8.2 प्रतिशत ब्याज दर से पैसा मिल रहा है.
More Related News
