
Heroin Seized At Mundra Port: गुजरात के मुन्द्रा पोर्ट से जब्त 'अफगान हेरोइन' पर अडाणी ग्रुप ने दी ये सफाई
ABP News
Heroin Seized At Mundra Port: कंपनी ने बयान में कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि यह बयान अडाणी समूह के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे प्रेरित, दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार को रोक देगा.
Heroin Seized At Mundra Port: अरबपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह ने गुजरात के मुन्द्रा पोर्ट के डीपी वर्ल्ड टर्मिनल से दो कंटेनर में बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप जब्त किए जाने को लेकर सफाई दी है. केन्द्रीय खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) और कस्टम के ज्वाइंट ऑपरेशन में 16 सितंबर 2021 को नशे की ये खेप पकड़ी गई थी.
अडाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा- "अवैध ड्रग्स और अभियुक्तों को पकड़ने को लेकर डीआरआई और कस्टम की टीमों को धन्यवाद और बधाई देना चाहते हैं." रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीआरआई और कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 2 बिलियन डॉलर की कीमत की करीब 3 हजार किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.
