herbs for hair: आपके बालों को नया जीवन देती हैं यह 5 जड़ी-बूटियां, hair हो जाएंगे काले, घने और मजबूत
Zee News
herbs for hair: अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है.
herbs for hair: बालों का झड़ना एक आम समस्या है. पुरुषों में यह समस्या आनुवंशिक कारणों से हो सकती है, लेकिन महिलाओं में ऐसा नहीं है. महिलाओं के पोषक तत्त्वों की कमी, हार्मोनल समस्या या कोई बीमारी की वजह से बाल झड़ने लगते हैं. आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी ने बताया कि आयुर्वेद में बालों के लिए कई कारगर औषधियां हैं, जिनके प्रयोग से बालों को झड़ने से रोक सकते हैं. बालों के लिए फायदेमंद हैं ये जड़ी बूटियां (These herbs are beneficial for hair)More Related News