
Health in Your Hands: Corona सहित कई गंभीर बीमारियों का संकेत देते हैं आपके हाथ, ऐसे लगाएं पता
Zee News
विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि आपकी पकड़ कमजोर हो रही है, जैसे की जार खोलने में परेशानी या किसी वस्तु को पकड़ने में दिक्कत आदि, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. यह रूमेटाइड अर्थराइटिस (गठिया) के साथ-साथ अल्जाइमर का भी संकेत हो सकता है.
लंदन: कोरोना वायरस (Coronavirus) की पहचान वैसे तो उसके लक्षणों से हो जाती है, लेकिन किसी व्यक्ति नाखून (Nails) देखकर भी पता लगाया जा सकता है कि उसे संक्रमण हुआ था या नहीं. किंग्स कॉलेज लंदन के महामारी विज्ञानी प्रोफेसर टिम स्पेक्टर (Tim Spector) का कहना है कि कोरोना से रिकवर होने वालों के नाखून अजीब तरह से बढ़ते हैं, इनमें एक स्पष्ट लकीर देखी जा सकती है. इसे COVID नेल्स कहा जाता है. हालांकि, केवल COVID ही नहीं हाथ और नाखून दूसरी गंभीर बीमारियों का भी संकेत देते हैं. ‘द सन’ ने डॉक्टरों के हवाले से बताया है कि यदि आपकी हथेली पर लाल और बैंगनी रंग की गांठ या धब्बे बन गए हैं, तो इसे स्किन प्रॉब्लम समझकर नजरंदाज न करें. ये दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं. डॉ अमुथन के मुताबिक, लाल या बैंगनी रंग की गांठ या धब्बे एंडोकार्टिटिस नामक हार्ट इन्फेक्शन हो सकता है. एंडोकार्डिटिस दिल के वाल्व और लाइनिंग का संक्रमण होता है, जिसका इलाज एंटीबायोटिक दवाओं के साथ किया जाता है.More Related News
