
Headingley Test: इंग्लैंड के इस दिग्गज ने बताई Team India की करारी हार की सबसे बड़ी वजह
Zee News
ज्योफ्री बायकाट (Geoffrey Boycott) का मानना है कि अगर इंग्लैंड (England) टीम ने अपनी परफॉरमेंस बरकरार रखी तो वो 2 अगस्त से शुरू होने वाले ओवल टेस्ट (Oval Test) में टीम इंडिया (Team India) को हरा सकती है.
लंदन: हेंडलिंग्ले टेस्ट (Headingley Test) में टीम इंडिया (Team India) को पारी और 76 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. इसको लेकर इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बायकाट (Geoffrey Boycott) ने कहा है कि इंग्लिश टीम ने तीसरा टेस्ट मैच जीता क्योंकि उसने भारत के मुकाबले नई गेंद से बेहतर खेला. ज्योफ्री बायकाट (Geoffrey Boycott) ने 'द टेलिग्राफ' के लिए लिखे कॉलम में लिखा, 'इंग्लैंड (England) ने हेडिंग्ले टेस्ट (Headingley Test) इसलिए जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला. नई गेंद से पार पाना टेस्ट क्रिकेट में अहम है और मैच जीतने के लिए काफी असरदार है.'More Related News
