
Havana Syndrome: क्या है हवाना सिंड्रोम? जानिए इस रहस्यमय बीमारी के लक्षण
NDTV India
हवाना सिंड्रोम की पहचान पहली बार 2016 में क्यूबा के हवाना में हुई थी. मरीजों ने तेज आवाज सुनी, जिसके बाद उन्हें दर्द, मिचली और चक्कर आने लगे.
हवाना सिंड्रोम सबसे पहले क्यूबा की राजधानी हवाना में सामने आया. 2016 में, इसने पहली बार अमेरिकी खुफिया अधिकारियों और दूतावास के कर्मचारियों को प्रभावित किया जो हवाना में थे. बाद में, अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने इसी तरह के लक्षणों की सूचना दी. अधिकारियों ने रात में तेज आवाजें सुनीं और चेहरे पर तेज दबाव महसूस किया, जिसके बाद दर्द, मतली और चक्कर की समस्या होने लगी. आखिरकार आवाज बंद हो गई लेकिन उन्होंने चक्कर आने और ध्यान केंद्रित करने में परेशानी की शिकायत की, जिससे काम जारी रखना मुश्किल हो गया. बाद में अन्य अधिकारियों ने भी अचानक सिर और कान में दर्द और दबाव के शुरू होने की सूचना दी.
More Related News
