
Hast Rekha: ये रेखाएं बनाती हैं Foreign Travel का योग, यात्रा में आएं बाधाएं तो करें यह Upaay
Zee News
हाथ की कुछ रेखाएं विदेश यात्रा का स्पष्ट संकेत देती हैं, लेकिन कई बार राहु-केतु की स्थिति ठीक न होने से विदेश यात्रा में बाधाएं आती हैं.
नई दिल्ली: कमोबेश हर आदमी पूरी दुनिया की सैर करना चाहता है और कम से कम एक बार तो हर कोई विदेश (Abroad) जाना चाहता है. हालांकि विदेश यात्रा (Videsh Yatra) का योग हर किसी की किस्मत में नहीं होता है. हाथ की रेखाएं बताती हैं कि किस व्यक्ति की विदेश यात्रा की इच्छा पूरी होंगी और किसकी नहीं. आज हथेली में बनने वाले विदेश यात्रा के योग के बारे में जानते हैं. - यदि हाथ में चंद्र पर्वत पर कोई सीधी रेखा हो तो व्यक्ति अवश्य विदेश जाता है. इस रेखा के साथ यदि अन्य सहायक रेखाएं भी ऊपर की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दें तो ऐसे लोग काफी एयर ट्रेवल करते हैं. - यदि चंद्र पर्वत की यह रेखा बेहद स्पष्ट और लंबी हो तो व्यक्ति कई बार विदेश यात्रा (Foreign Travel) करता है. - गुरु पर्वत उभरा हुआ हो और जीवन रेखा से कोई रेखा गुरु पर्वत को स्पर्श करे तो ऐसे लोग शिक्षा के लिए विदेश जाते हैं. - बुध पर्वत उभरा हुआ हो और इस पर रेखाएं हो तो व्यक्ति बिजनेस के सिलसिले में अक्सर विदेश यात्राएं करता है. - मंगल पर्वत का स्पष्ट होना मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सूचक है.More Related News
