Haryanvi Dance: तंग कुर्ती में Sanjana Choudhary ने लगाए ऐसे ठुमके, 'गुड़ की डली' पर मचल उठी पब्लिक
Zee News
Haryanvi Dance: क्या संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह बड़ा मुकाम पा सकेंगी या नहीं? ये तो वक्त ही बताएगा.
नई दिल्ली: हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) की बात हो और संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) का जिक्र नहीं आए ऐसा कैसे हो सकता है? सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जहां वर्क फ्रंट पर अब उतनी एक्टिव नहीं हैं वहीं तमाम नई हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) धीरे-धीरे करके पब्लिक के दिलों में अपनी जगह बनाती चली जा रही हैं. ऐसी ही डांसर्स में से एक हैं हरियाणा की दिग्गज डांसर संजना चौधरी (Sanjana Choudhary). सपना की राह पर चलीं संजना जिस तरह सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने करियर की शुरुआत छोटे गांव-कस्बों में पब्लिक इवेंट्स के जरिए की थी, उसी तरह संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) भी अभी छोटे इवेंट्स में डांस करती है. हालांकि पब्लिक के बीच जिस तरह की उनकी फैन फॉलोइंग है उससे लगता है कि संजना (Sanjana Choudhary) जल्द ही आसमान की बुलंदियों को छूती दिखाई पड़ेंगी. तंग कुर्ती में उनका डांस पब्लिक के बीच काफी लोकप्रिय है.More Related News