
Haryana News: स्वास्थ्य केंद्र के बेंच पर तीन घंटे तड़पती रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मौत
NDTV India
इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनजीत सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वो इस मामले में जांच करवाएंगे और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी .
हरियाणा (Haryana) के जींद जिले के सफीदों के मुआना गांव के स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में एक महिला ने बेंच पर ही शिशु को जन्म दिया हालांकि, कुछ ही समय में नवजात की मौत हो गयी . ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी .ग्रामीणों ने दावा किया कि प्रसव पीड़ा होने पर कृष्णा नामक महिला जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां सफाई कर्मचारी के अलावा कोई नहीं मिला. उन्होंने बताया कि वहां न तो डाक्टर और न ही नर्स मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों से नंबर लेकर नर्स को फोन मिलाया तो उसने कहा कि उसके पास सोमवार दोपहर दो बजे तक कोई समय नहीं है.More Related News
