Haryana में कल होगा Cabinet का विस्तार, JJP-बीजेपी के इन विधायकों को मिल सकती है जगह
ABP News
Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार करेगी. मंत्रिमंडल में जेजेपी के एक और विधायक को जगह मिल सकती है.
Haryana Cabinet Expansion 2021: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर नीत सरकार के कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को होगा. यह पिछले दो साल में दूसरी बार है जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रिमंडल में टोहाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक देवेंद्र सिंह बबली और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोटे से भी एक विधायक को शामिल किये जाने की संभावना जताई जा रही है.
एक आधिकारिक बयान में बताया गया, ‘‘हरियाणा राजभवन में 28 दिसंबर को शाम चार बजे एक समारोह में मंत्रिमंडल विस्तार होगा.’’ बीजेपी के कोटे से बनाए जाने वाले मंत्रियों में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता और हिसार से विधायक डॉ कमल गुप्ता के नाम सबसे आगे माने जा रहे हैं.