
Haryana के स्वास्थ्य मंत्री बोले- दिल्ली के चलते बढ़ रहे हमारे यहां कोरोना के मरीज, जानें CM Kejriwal ने क्या जवाब दिया
ABP News
Corona Virus: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोष देने से वायरस खत्म नहीं होगा. मैं इस कचरे में कदम नहीं रखूंगा.
Arvind Kejriwal on Anil Vij: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली और हरियाणा की सरकार में एक बार फिर तकरार देखने को मिल रही है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य के कुछ जिलों में कोरोना के तेजी से फैल रहे मामलों के लिए दिल्ली को जिम्मेदार ठहराया था. अनिल विज के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे इस कचरे में पड़ना ही नहीं है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोष देने से वायरस खत्म नहीं होगा. मैं इस कचरे में कदम नहीं रखूंगा. वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि ये राजनीतिक बातें हैं, मैं यह भी बता सकता हूं कि दिल्ली में हरियाणा के कितने लोग पॉजिटिव हैं. दिल्ली के बाहर से प्रतिदिन 1,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
