
Haridwar Kumbh 2021: शुरू हुआ महाकुंभ, 83 साल में पहली बार 11वें साल में लगा मेला; जानें शाही स्नान की तारीख
Zee News
83 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कुंभ मेले का आयोजन 12वें साल की बजाए 11वें साल में हो रहा है. क्या है इसके पीछे का कारण और हरिद्वार कुंभ के दौरान कब-कब होगा शाही स्नान, यहां जानें.
नई दिल्ली: आस्था के महापर्व कुंभ () की शुरुआत 1 अप्रैल से हरिद्वार में हो गई है. कुंभ का मेला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से मेले के दिन में भी कटौती की गई है जिसकी वजह से पहली बार ऐसा हो रहा है जब कुंभ का मेला सिर्फ 30 दिनों का ही है. इसके अलावा हर साल कुंभ के दौरान गंगा में स्नान () करने के लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ती थी. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से लोगों की भीड़ में कमी देखने को मिल रही है. साथ ही सरकार ने जो गाइडलाइन्स जारी की हैं उसके तहत कुंभ में आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट भी साथ लानी होगी. ऐसा पहली बार हुआ है जब कुंभ मेला इस बार 12 साल की बजाय 11वें साल में आयोजित हुआ है (Kumbh Mela in 11th Year). पहले कुंभ मेला 2022 में आयोजित होने वाला था. लेकिन ग्रह चाल के कारण यह संयोग एक साल पहले ही बन गया इसलिए हरिद्वार कुंभ 2021 (Haridwar Kumbh) में ही हो रहा है. 83 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कुंभ मेला 11वें साल में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले इस तरह की घटना साल 1938 में हुई थी.More Related News
