
Hardik Pandya ने गाया दूसरे देश का राष्ट्रगान, तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO
Zee News
बात अगर मैच की करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के सामने 165 रनों का टार्गेट रखा.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रही टी-20 सीरीज का पहला मैच कल यानी रविवाद को खेला गया. जिसे भारत ने 38 रनों से अपने नाम कर लिया. शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने इससे पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया. इस सब के बीच रविवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबिल के राष्ट्रगान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. Hardik Pandya Appreciation tweet is singing Sri Lanka national anthem वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के टॉप ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका का राष्ट्रगान गा रहे हैं. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले जब दोनों देशों का राष्ट्रगान गाया गया तो श्रीलंका के राष्ट्रगान के दौरान कैमरा हार्दिक पांड्या की तरफ गया. P.S. I learnt it couple of years ago. Give it a try :)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










