
Happy Father's Day: ये पांच 'Money Mantra' बदल देंगे आपके बच्चों की जिंदगी, बचपन से ही डालें ये आदतें
Zee News
Happy Father's Day: पैसा कमाना आसान है, आप कोई भी काम करके पैसा कमा सकते हैं, लेकिन पैसा बचाना, ये सबसे बड़ी चुनौती होती है. आप अपनी संतान को पैसों की सवारी करना सिखाएं, न कि पैसे की गुलामी करना. इस खास दिन (Father's Day) पर अपने बच्चे को दें ये पांच 'Money Mantra' जो बदल देंगे आपके बच्चे की जिंदगी.
नई दिल्ली: Happy Father's Day: हर पिता की ख्वाहिश होती है कि उसकी संतान कामयाबी की हर ऊंचाई की छुए, वो अपनी जिंदगी में जो बनना चाहता है बने. लेकिन इस सपने को पूरा करने में पिता को पैसों के साथ साथ अपनी संतान को पैसों से जुड़े कुछ पहलुओं को भी खर्च करना चाहिए. पैसा कमाना आसान है, आप कोई भी काम करके पैसा कमा सकते हैं, लेकिन पैसा बचाना, ये सबसे बड़ी चुनौती होती है. आप अपनी संतान को पैसों की सवारी करना सिखाएं, न कि पैसे की गुलामी करना. उसमें वो आदत पैदा करें कि वो पैसे तो खूब कमाए लेकिन जिंदगी भर सिर्फ पैसा कमाने के बारे में ही न सोचे. Father's Day पर हम आपको कुछ ऐसे मंत्र देंगे जो अगर आप अपने बेटे या बेटी को देंगे तो ये पैसे को लेकर उनका नजरिया बदल सकता है. ये कोई भारी भरकम फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं, बल्कि रोजाना की जिंदगी में होने वाली चीजें हैं, लेकिन इसका इम्पैक्ट आपके बच्चों की जिंदगी पर बहुत गहरा पड़ेगा.More Related News
