)
Happy Eid-Ul Adha: खुशियों से आपकी जिंदगी रहे आबाद... इन संदेशों से अपनों को दें बकरीद की मुबारकबाद
Zee News
Happy Eid-Ul Adha, Bakrid Mubarak Wishes: आज मुस्लिमों का बड़ा पर्व बकरीद है जिसे ईद उल-अजहा के तौर पर भी जाना जाता है. आज के दिन कुर्बानी दी जाती है. सुबह से ही मस्जिदों में नमाज को लेकर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. आज के दिन आप भी अपनों को इन संदेशों के जरिए बकरीद की बधाई दे सकते हैं.
Happy Eid-Ul Adha, Bakrid Mubarak Wishes in Hindi: मुस्लिमों के बड़े पर्व ईद-उल-अजहा को बकरीद के रूप में भी जाना जाता है. यह इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 12वें महीने की 10वीं तारीख को मनाया जाता है. बकरीद का पर्व आज है जो रमजान पूरे होने के 70 दिनों बाद आता है. आज सुबह से ही मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए भीड़ इकट्ठा हो रही है. बकरीद को कुर्बानी का पर्व माना जाता है. मुस्लिम मान्यता के मुताबिक इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है.
More Related News
