
Happy Dhanteras 2021 Wishes: धनतेरस पर इन बेस्ट मेसेज के साथ प्रियजनों और दोस्तों को दें बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश
ABP News
Happy Dhanteras 2021: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस बार धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर के दिन मनाया जाएगा. इस दिन भगवान धनवंतरी देव की पूजा की जाती है.
Happy Dhanteras 2021: कार्तिक मास (Kartik Month) के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Krishna Paksha Triyodashi) के दिन धनतेरस का त्योहार (Dhanteras 2021) मनाया जाता है. इस बार धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर (Dhanteras 2021 On 2 November) के दिन मनाया जाएगा. इस दिन भगवान धनवंतरी देव (Bhagwan Dhanvantri Puja) की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी (Bhagwan Dhanvantri Janam) हाथ में कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए आज के दिन धनवंतरी भगवान की पूजा का विधान है. कहते हैं कि धनतेरस के दिन से ही पांच दिवसीय दिवाली के त्योहार (Diwali 2021) की शुरुआत हो जाती है. बाजारों में खूब रौनक देखने को मिलती है. इस दिन खरीददारी करने की भी परंपरा है. बाजारों में सोने, चांदी, बर्तन, कपड़ों आदि के दुकान पर खूब भीड़ देखने को मिलती है.
धनतेरस के दिन कुबरे देव (Kuber Dev), महालक्ष्मी जी (Mahalakshmi Ji), धनवंतरी देव (Dhanvantri Dev) और यमराज की पूजा (Yamraj Puja) की जाती है. कहते हैं कि इस दिन इनकी पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इस खास मौके पर आप भी अपनों को धनतेरस की शुभकामना संदेश दे सकते हैं. और साथ ही मेसेज के जरिए सेफ और सुरक्षित त्योहार मनाने की कामना करें.
