
Happy Birthday Shakti Kapoor: फिरोज खान की कार को टक्कर मारकर बने विलेन बने शक्ति कपूर, जानिए कैसे सुनील सिकंदरलाल से शक्ति कपूर बने
ABP News
हिन्दी फिल्मों के विलेन कहे या कॉमेडियन, शक्ति कपूर अभिनय की हर विधा में माहिर हैं. शक्ति कपूर के फिल्मों में आने की कहानी भी दिलचस्प हैं. उन्हें तो ये नाम भी सुनीत दत्त ने दिया था.
हिन्दी फिल्मों के विलेन कहे या कॉमेडियन, शक्ति कपूर एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने दिखा दिया कि वो अभिनय की हर विधा में माहिर हैं. शक्ति कपूर जितना अपने नेगेटिव किरदार के लिए जाने जाते है उतनी ही उनकी कॉमेडी दर्शकों को गुदगुदाती है. शक्ति कपूर आज अपना 69वां जन्मदिन मान रहे हैं. शक्ति कपूर के फिल्मों में आने की कहानी भी दिलचस्प हैं. उन्हें तो ये नाम भी अभिनेता सुनीत दत्त ने दिया था. ऐसे बने हिन्दी फिल्मों के विलेनMore Related News
