
Hair Tips : चाहते हैं काले-घने बाल, तो फेंके नहीं चावल का पानी, धोएं बाल
NDTV India
चावल के पानी को फेंकने के बजाय उससे बाल धोएं, कुछ ही दिनों में आपके बाल काले और घने हो जाएंगे. वहीं आप चावल के पानी को कंडीशनर की तरह भी इस्तेमाल में ला सकते हैं.
Rice Water For Hair Growth : हर किसी का सपना होता है कि उसके काले-घने और चमकदार बाल हो, लेकिन कैमिकलयुक्त शैंप और साबुन के इस्तेमाल से बाल अच्छे होने के बजाय और बेकार हो जाते हैं. हम आपको आज एक ऐसी चीज बता रहे हैं, जो हर किसी के किचन में मौजूद है और आप फ्री में उसका इस्तेमाल करके काले-घने बाल पा सकते हैं. चावल का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है.More Related News
