
Hair Mistakes: झड़ते बालों से हैं परेशान तो आज ही छोड़े ये 4 आदतें, बालों होंगे घने और खूबसूरत
ABP News
बालों की सही देखभाल न करने की वजह से बाल झड़ने की परेशानी और बढ़ जाती है. तो चलिए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिसके वजह से बाल झड़ने की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है.
Hair Care Tips: आजकल इस बदलती लाइफस्टाइल के कारण हमारे बालों पर बहुत बुरा असर पड़ा है. धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण हर दूसरे व्यक्ति को बाल झड़ने की समस्या होने लगी है. इसके साथ ही बालों की सही देखभाल न करने की वजह से यह परेशानी और बढ़ जाती है. इस बदलते मौसम में बाल झड़ने की परेशानी और बढ़ जाती है. तो चलिए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिसके वजह से बाल झड़ने की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप लंबे और घने बाल चाहती हैं तो आज ही इन आदतों को बदलें. वह बातें हैं-
लंबे समय तक बालों को शैंपू न करनाबहुत से लोग टाइम न होने के कारण हफ्ते में एक ही बार शैंपू करते हैं. ऐसा करने से आपको बचना चाहिए. कम से कम हफ्ते में दो बार शैंपू जरूर करें. डॉक्टरों के मुताबिक बालों को कम से कम सप्ताह में दो बार जरूर धोएं. इससे बालों के जड़ो पर जमी सारी गंदगी निकल जाती है और इस वजह से बाल कम टूटते है. वहीं जरूरत से ज्यादा शैंपू करने के भी नुकसान है. शैंपू में पाया जाना वाला केमिकल बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है और इस कारण बाल अधिक टूटते है.
