
Hair Care Tips: केमिकल नहीं भिंडी से करें हेयर केराटिन, घर बैठे बाल हो जाएंगे स्ट्रेट
Zee News
Okra Hair Keratin Treatment: बालों को स्ट्रेट और सिल्की बनाने के लिए महंगे केमिकल ट्रीटमेंट नहीं बल्कि घर पर भिंडी की मदद से बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं बालों को स्ट्रेट और शाइनी बनाने का सस्ता तरीका.
नई दिल्ली: Okra Hair Keratin Treatment: किसी भी इंसान की खूबसूरती में बालों को अहम योगदान होता है. खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं अपने बालों का खास ध्यान रखती हैं. बालों को सीधा और सिल्की बनाने के लिए महंगे केमिकल ट्रीटमेंट का सहारा भी लेती हैं. महंगे ट्रीटमेंट लेने के बाद बाल सीधे और सिल्की तो हो जाते हैं लेकिन इसका बालों का काफी नुकसान भी होता है इसके साथ कुछ समय बाद बाल पहले जैसे हो जाते हैं. इसके बाद भी महिलाओं के बीच इन दिनों हेयर केराटिन ट्रीटमेंट काफी ट्रेंड में है. आज हम इस लेख में आपको भिंडी से हेयर केराटिन के बारे में बताएंगे. आप घर बैठे भिंडी की मदद से बालों को सीधा कर सकते हैं.
भिंडी से कैसे होगा हेयर केराटिन ट्रीटमेंट? भिंडी में फाइबर आयरन, विटामिन-सी और ए, फोलेट, फास्फोरस, बीटा केराटिन, कैल्शियम और मैग्नीशियम पाया जाता है. यह पोषक तत्व बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. खासकर बीटा केराटिन बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसी की मदद से आप अपने बालों को केराटिन ट्रीटमेंट दे सकते हैं.
