
Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Wishes: इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को दें प्रकाश पर्व की बधाई
ABP News
Prakash Parv 2022 Wishes Messages: सिखों के 10वें गुरू, गुरू गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन समारोह 9 जनवरी, रविवार के दिन मनाया जाएगा. गुरु गोबिंद सिंह सिखों के आखिरी गुरू थे.
Prakash Parv 2022 Wishes Messages: सिखों के 10वें गुरू, गुरू गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन समारोह 9 जनवरी, रविवार के दिन मनाया जाएगा. गुरू गोबिंद सिंह सिखों के आखिरी गुरू थे. गुरू गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने सिखों को जीवन जीने के लिए पांच ककार केश, कड़ा, कृपाण, कच्छा, और कंघा धारण करने के उपदेश दिए थे. गुरू जी ने अपना पूरा जीवन सिर्फ लोगों के कल्याण के लिए लगा दिया था.
सिर्ख धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपने परिवार तक का बलिदान कर दिया था. दूसरों के जीवन में प्रकाश लाने वाले गुरू गोबिंद सिंह की जयंती को देश भर में प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारों को सजाते हैं. प्रभात फेरी निकालते हैं, अरदास, भजन, कीर्तन और लंगर आदि का आयोजन किया जाता है. प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में देशभर में लोग एक-दूसरे शुभकामना संदेश भेजते हैं. अगर आप भी इस मौके पर अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो आप भी भेंजे बधाई संदेश.
