
Gurgram Corona Case: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 7 महीने में कल सबसे ज्यादा केस
ABP News
रविवार को गुरुग्राम में कुल 6,038 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. यहां संक्रमण दर बढ़कर 0.6 फीसदी हो गई है. यहां एक दिन में 358 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Gurgram Covid-19 Case: हरियाणा में कोरोना के मामलों ने स्पीड पकड़ ली है. यहां कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में मिले हैं. यहां पूरे प्रदेश के आधे मामले गुरुग्राम में पाए गए हैं. रविवार को शहर में कोरोना के 358 लोग पॉजिटिव मिले, जो कि पिछले सात महीने बाद एक दिन में आए सबसे ज्यादा केस हैं. इससे पहले 22 मई को गुरुग्राम में 516 लोग संक्रमित हुए थे.
दिसंबर में आए इतने मरीजगुरुग्राम में अभी कोरोना के 1439 एक्टिव मरीज हैं, इनमें से आठ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अगर दिसंबर की बात करें तो पिछले महीने यहां कोरोना के कुल 1264 मामले सामने आए. औसतन हर दिन यहां 40 नए मामले दर्ज किए गए.
More Related News
