
Gulshan Grover Birthday: स्कूल की फीस भरने के लिए Gushan Grover ने कोठियों में बेचा सामान, आज बन गए हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनकी Net Worth
ABP News
बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर हिन्दी सिनेमा के बेडमैन हैं, उनका नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं उनकी गिनती फिल्मों के सबसे पॉपुलर विलेन में होती है
बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर हिन्दी सिनेमा के बेडमैन हैं, उनका नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं उनकी गिनती फिल्मों के सबसे पॉपुलर विलेन में होती है. अपने खतरनाक किरदारों से उन्होंने हीरो-हीरोईन को खूब परेशान किया. गुलशन ग्रोवर ने आज हिन्दी सिनेमा में अपना खूब नाम कमाया है. नाम, शोहरत और पैसा उनके कदम चूमते हैं. हर साल वो लाखों रुपए कमाते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें स्कूल की फीस भरने के लिए कोठियों में सामान बेचना पड़ा.
घर-घर जाकर बेचा सामान
More Related News
