
Gujarat News: कपास की कीमतों में उछाल से डेनिम इंडस्ट्री प्रभावित, पिछले छह महीनों में उत्पादन 30% गिरा
ABP News
Gujarat News: गुजरात में कपास की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद पिछले छह महीनों में डेनिम उत्पादन में कम से कम 30% की गिरावट आई है.डेनिम कपड़े की कीमतों में अनुमानित 30% की वृद्धि देखी गई है.
Gujarat News: कपास और अन्य कच्चे माल की बढ़ती कीमतों ने गुजरात में डेनिम निर्माताओं को परेशानी में डाल दिया है. देश की डेनिम राजधानी कही जाने वाली गुजरात उत्पादन लागत में 30% की वृद्धि के साथ जूझ रही है. पिछले छह महीनों में डेनिम उत्पादन में कम से कम 30% की गिरावट आई है.
कपास की कीमतों में भारी बढ़ोतरी
More Related News
