Greater Noida Authority: कूड़े का निस्तारण ना होने प्राधिकरण ने 3 उद्यमियों पर लगाया 93 हजार का जुर्माना
ABP News
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने का अभियान चल रहा है. तीन उद्यमियों (Entrepreneurs) पर 93000 रुपये का जुर्माना लगाया है.
Greater Noida Authority: कूड़े का निस्तारण ना करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने तीन उद्यमियों (Entrepreneurs) पर 93000 रुपये का जुर्माना लगाया है. प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और सहयोगी संस्था फीडबैक फाउंडेशन (Feedback Foundation) की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खामी मिलने पर ये जुर्माना (Fine) लगाया गया है. गंदगी फैलाने वालों पर हो रही है कार्रवाईग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने का अभियान चल रहा है. प्राधिकरण की टीम लोगों को जागरूक करने के साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग और फीडबैक फाउंडेशन संस्था की टीम शनिवार को ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 2 स्थित उद्योग विहार पहुंची.More Related News