
Govinda Career: इस एक गलती ने खत्म कर दिया गोविंदा का करियर! कभी एक साथ साइन कर ली थीं 70 फिल्में
ABP News
Govinda Movies: एक दौर था जब गोविंदा (Govinda) का सिक्का चलता था. उनकी कोई भी फिल्म रिलीज होती थी तो थिएटर में दर्शकों की भीड़ देखने को मिलती थी. हालांकि एकदम से गोविंदा का फिल्मी करियर खत्म हो गया.
Govinda Career Ended Due To A Mistake: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन (Hero No. 1) यानी गोविंदा (Govinda) ने अपने डांस से लोगों को खूब एंटरटेन किया. शायद ही बॉलीवुड (Bollywood) में कोई दूसरा एक्टर होगा जो गोविंदा (Govinda Expressions) की तरह हाव-भाव और अलग-अलग अंदाज में एक्टिंग कर सके. 80 और 90 के दशक में गोविंदा (Govinda Superhit Movies) ने कई सुपरहिट फिल्में दीं.
गोविंदा (Govinda In Hindi Cinema) ने देखा जाए तो तीन दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया और लगभग 165 फिल्मों में काम किया. एक इंटरव्यू में गोविंदा (Govinda Signed 70 Movies) ने कहा था- एक वक्त ऐसा भी था जब मैंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं. जिनमें से 8 से 10 फिल्में बंद हो गईं और चार-पांच फिल्में गोविंदा को डेट्स की कमी के कारण छोड़नी पड़ गई थी. बहुत कम लोग ही इस बात को जानते होंगे कि गोविंदा (Govinda Singing Career) सिर्फ एक अच्छे एक्टर और डांसर ही नहीं हैं बल्कि एक शानदार गायक भी हैं.
