
Government Jobs: इस राज्य में एक लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान, खुद मुख्यमंत्री ने दी ये जानकारी
Zee News
Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. एक राज्य में मुख्यमंत्री ने एक लाख नई भर्तियों का ऐलान किया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये भर्तियां पूर्व में किए गए सरकारी नौकरियों की भर्ती के ऐलान से अलग होंगी. राज्य में सभ सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने के लिए ये भर्तियां आयोजित होंगी.
नई दिल्लीः Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. एक राज्य में मुख्यमंत्री ने एक लाख नई भर्तियों का ऐलान किया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये भर्तियां पूर्व में किए गए सरकारी नौकरियों की भर्ती के ऐलान से अलग होंगी. राज्य में सभ सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने के लिए ये भर्तियां आयोजित होंगी.
राजस्थान में आएंगी एक लाख नई भर्तियां न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सदन में बजट बहस में हिस्सा लेते हुए राज्य में एक लाख भर्तियों की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाने की भी घोषणा की.
