
Government Guidelines for Childrens: कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए नई गाइडलाइन जारी, रेमडेसिविर का इस्तेमाल ना करने के निर्देश
ABP News
बच्चों में बिना लक्षण वाले कोरोना के मामलों में किसी भी दवा के इस्तेमाल की बात नहीं कही गई है. साथ ही ऐसे मरीजों को मास्क, अपने हाथों को स्वच्छ रखने और दूरी बनाए रखने के साथ साथ इन्हें पौष्टिक आहार देने की बात कही गई है.
Government Guidelines for Childrens: देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार इस से बचाव को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. कई विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ सकता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में कोरोना होने पर उनके इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसमें कोरोना के इलाज के लिए बच्चों को रेमडेसिविर ना देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इसमें बेहद जरूरी होने पर ही सीटी स्कैन कराने के लिए कहा गया है.More Related News
