
Gorakhpur: बीजेपी सांसद रवि किशन ने की संध्या साहनी से मुलाकात, खुद उठाएंगे पढ़ाई का खर्चा
ABP News
Ravi Kishan in Gorakhpur: बीजेपी सांसद रवि किशन ने छात्रा संध्या साहनी से मुलाकात की. रवि किशन ने संध्या से वादा किया कि वो उसकी पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे.
Ravi Kishan Meets Sandhya Sahni: गोरखपुर (Gorakhpur) में बाढ़ (Flood) के बीच नाव से अकेले स्कूली जाने वाली 15 वर्षीय छात्रा संध्या साहनी से बीजेपी सांसद रवि किशन ने मुलाकात की है. सांसद रवि किशन अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में मोटर बोट के जरिए बाढ़ का जायजा ले रहे थे. उन्होंने बाढ़ के पानी के बीच फंसे लोगों से हाल-चाल जाना. इसके बाद रवि किशन संध्या साहनी के घर पहुंच गए. रवि किशन ने संध्या से मुलाकात की और उसका हौसला बढ़ाया. रवि किशन ने संध्या की पढ़ाई का खर्चा उठाने का वादा किया. रवि किशन ने संध्या साहनी से पूछा कि वो क्या बनना चाहती है. संध्या ने जवाब दिया कि वो रेलवे में अफसर बनना चाहती है. रवि किशन ने कहा कि वह खूब मन लगाकर पढ़े, उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा वे खुद उठाएंगे.More Related News
