
Google Smartphones में आने वाले हैं ये नए फीचर्स, जानिए क्या होगा खास
Zee News
गूगल ने ये ऐलान किया है कि वह उन स्मार्टफोन्स में नए फीचर ला रहा है, जिन्हें कई सालों से ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट नहीं मिला है.
नई दिल्ली: टेक दिग्गज गूगल (Google) ने घोषणा की है कि वह उन स्मार्टफोन्स (Smartphones) में नए फीचर (New Features) ला रहा है जिन्हें वर्षों से ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट नहीं मिला है.
किन फीचर्स के इस्तेमाल की मिलेगी अनुमति द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 'एक्सटेंशन सॉफ्टवेयर डेवलपर किट' (व्यापक एसडीके) नामक एक टूल जारी कर रही है, जो डेवलपर्स को कुछ एंड्रॉइड 11 और 12 वर्जन्स पर चलने वाले एप्लिकेशन में एंड्रॉइड 13 के नए फोटो पिकर जैसे फीचर्स का उपयोग करने की अनुमति देगा.
More Related News
