Google Search Tips: गूगल पर सर्च को आसान बनाने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, जानिए क्या हैं
ABP News
Google Search: यहां हमने कुछ तरीके लिस्ट किए हैं जो आपको गूगल पर कुछ भी सर्च करने में हेल्प करेंगे. यह आपकी सर्च एफिशिएंसी को बढ़ाएगा.
Google Searc Tricks: अपने गूगल सर्च को ज्यादा सफल और सुविधाजनक तरीके से करने के लिए कुछ सरल और आसान स्टेप को जानना चाहते हैं? बस हमारी गूगल गाइड पढ़ें. हममें से लगभग सभी लोग रोजाना अलग अलग काम के लिए Google सर्च का उपयोग करते हैं. स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल तक हर कोई Google सर्च का उपयोग कई कारणों से करता है, चाहे वह एंटरटेनमेंट, एजुकेशन या किसी अन्य डेटा की तलाश में हो. हालांकि, कई लोगों को उपयुक्त सर्च रिजल्ट प्राप्त करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसलिए यहां हमने कुछ तरीके लिस्ट किए हैं जो आपको गूगल पर कुछ भी सर्च करने में हेल्प करेंगे. यह आपकी सर्च एफिशिएंसी को बढ़ाएगा. ज्यादा सफल और सुविधाजनक तरीके से एक कुशल Google सर्च के लिए इन सरल और आसान तरकीबों को देखें?
डबल कोट का इस्तेमाल करेंयदि आप एक स्पेसिफिक पैरा की सर्च करना चाहते हैं तो "" (डबल कोट) का उपयोग करने से आपको मदद मिलेगी. Google केवल डबल कोट वाक्यों को शब्दों के समान क्रम के साथ लिस्ट करता है. यदि आप हायपर स्पेसिफिक सर्च रिजल्ट चाहते हैं और संबंधित सर्च रिजल्ट नहीं दिखाना चाहते हैं तो यह फीचर बहुत अच्छा काम करेगा.