
Google, Facebook और Instagram करते हैं आपकी जासूसी, जानें कैसे रोकें इसे
Zee News
Google, Facebook और Instagram आपकी जासूसी करने में पीछे नहीं हटते. आपने सर्च क्या किया, कौन सी वेबसाइट खोली, कब खोली, वहां पर क्या बनाया, कितना टाइम बिताया, वगैरा-वगैरा. कई वेबसाइट और ऐप खुद से ये जानकारी गूगल के साथ साझा करते हैं.
नई दिल्ली: Google, Facebook और Instagram आपकी जासूसी करने में पीछे नहीं हटते. आपने सर्च क्या किया, कौन सी वेबसाइट खोली, कब खोली, वहां पर क्या बनाया, कितना टाइम बिताया, वगैरा-वगैरा. कई वेबसाइट और ऐप खुद से ये जानकारी गूगल के साथ साझा करते हैं. इसी जानकारी के हिसाब से आपकी प्रोफाइल बनती है और आपको ऐड दिखते हैं. इसे ऐड पर्सनलाइजेशन कहते हैं. मतलब कि आपको आपकी रुचि के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसे आप आसानी से रोक भी सकते हैं. आइए जानते हैं. Off Facebook Activity इससे आप ऐप्स या वेबसाइट की हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं, जिनके साथ आप Facebook डेटा शेयर कर रहे हैं. इसके लिए आपके पास Off-Facebook Activity को बंद करने का ऑप्शन दिया जाता है. इससे प्लेटफॉर्म को ये जानकारी दी जाएगी कि आपके अकाउंट से शेयर किसी भी जानकारी को डिसकनेक्ट कर दें. यहां पर आप ये भी सेलेक्ट कर सकते हैं किस कंपनी को एक्टिविटी नहीं शेयर करना चाहते हैं. फिर प्लेटफॉर्म आपको उसका ऐड दिखाना बंद कर देगा. सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा.More Related News
