
Good News: ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस स्कॉट संग दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं Kylie Jenner, कंफर्म की ये खबर
ABP News
अरबपति सेलिब्रिटी काइली जेनर के घर दोबारा खुशियां आने वाली हैं. काइली दोबारा मां बनने वाली हैं. 24 साल की काइली अपने ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस स्कॉट संग दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही हैं.
रियलिटी टीवी स्टार और अरबपति सेलिब्रिटी काइली जेनर के घर दोबारा खुशियां आने वाली हैं. काइली दोबारा मां बनने वाली हैं. 24 साल की काइली अपने ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस स्कॉट संग दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही हैं. ट्रेविस और काइली की पहले से एक बेटी भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली और उनका परिवार इस खबर से काफी खुश हैं. उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी से इस बारे में जानकारी शेयर की थी. काइली सबसे पहले अपनी बेटी स्टॉर्मी को जन्म दिया था. उस समय वह 20 साल की थीं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी भी छिपाकर रखी थी. साल 2017 में ही उन्होंने स्कॉट को डेट करना शुरू किया था. काइली ने बेटी को जन्म देने के बाद अपने फैंस के लिए एक खास मैसेज भी शेयर किया था.More Related News
