
Gold storage Limit: महिलाएं घर में रख सकती हैं सिर्फ इतना सोना, जान लें सरकारी आदेश नहीं तो...
Zee News
Gold storage Limit: टैक्स से जुड़ी किसी भी जांच से बचते हुए आप कितना सोना घर पर रख सकते हैं? जान लें सरकार का आदेश और यह भी जानें कि सोने से होने वाली आय पर कैसे टैक्स लगता है?
Gold storage Limit: देश में 2000 रुपये के नोट बंद होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. हालांकि, जब खबर आई थी कि अब 2000 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे तो तब से सोने की डिमांड काफी बढ़ गई. लोगों ने 2000 रुपये के अपने पास रखे हुए नोटों से ही सोना खरीदना सही समझा, लेकिन क्या आपको पता है कि टैक्स से जुड़ी किसी भी जांच से बचते हुए आप कितना सोना घर पर रख सकते हैं?
More Related News
