
Gold Silver Rate Today 10 December 2021: आज बढ़ गए हैं सोने के रेट, जानें कितना महंगा हुआ गोल्ड खरीदना
ABP News
Gold Silver Rate Today 10 December 2021: आज सोने के रेट बढ़े हैं और सोने के गहनों की खरीद कल के मुकाबले आपको महंगी पड़ेगी. हालांकि चांदी के रेट में गिरावट आई है तो चांदी का सिक्का सस्ता ले सकते है.
Gold Silver Rate Today: आज सोना महंगा हो गया है और इसके रेट में बढ़त देखी जा रही है. सोने के दाम एमसीएक्स पर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और चांदी में आज गिरावट देखी जा रही है. सोने के दाम पर अब अगले हफ्ते अमेरिका मे होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों का असर देखा जाएगा. इसी वजह से सोना कल गिरावट के दौर में था तो आज तेजी के रुझान पर नजर आ रहा है.
आज के सोने और चांदी के दामआज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम देखें तो इसका फरवरी वायदा 80 रुपये या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 48,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके चलते सोने के दाम अब 48,000 के ऊपर चले गए हैं. गोल्ड प्राइस में तेजी का असर आज की खरीदारी पर पड़ सकता है.
