
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, चेक करें आज कितना हुआ सस्ता?
ABP News
Gold Price Today: सोना और चांदी आज सस्ता हो गया है. सोने की कीमतों में 0.22 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा चांदी 0.40 फीसदी सस्ती हो गई है.
Gold price today: सोने-चांदी (Gold-silver) की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. अगर आप आज गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस समय खरीदारी कर सकते हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना (Gold price) दिसंबर वायदा भाव 102 रुपये यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 46,655 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, कल के कारोबारी दिन में यह 46,757 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.
चांदी भी हुई सस्तीचांदी की कीमतों (Silver price) में भी गिरावट देखी गई है. दिसंबर वायदा चांदी भाव 242 रुपये और 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,744 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा आखिरी कारोबारी दिन चांदी 60,986 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुई थी.
