
Gold Price Today : सोने के खरीददारों के लिए अच्छा वक्त, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
NDTV India
Gold Silver Price, 3rd May 2021: मई महीना सोने के खरीददारों के लिए अच्छा साबित हो रहा है. अप्रैल के आखिरी हफ्तों में सोने में एक औसतन गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में सोना 191 रुपए गिरा था, वहीं चांदी में 1091 रुपए की जबरदस्त गिरावट दिखी थी.
Gold-Silver Prices Updates : मई महीना सोने के खरीददारों के लिए अच्छा साबित हो रहा है. सोने की कीमतों में गिरावट सोमवार यानी 3 मई, 2021 को भी जारी है. अप्रैल के आखिरी हफ्तों में सोने में एक औसतन गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में सोना 191 रुपए गिरा था, वहीं चांदी में 1091 रुपए की जबरदस्त गिरावट दिखी थी. सोमवार को सोना 100 ग्राम पर 100 रुपए सस्ता हुआ है. वहीं इंटरनेशनल स्पॉट कीमतें और फ्यूचर कीमतें उछली हैं.More Related News
