Gold Price Today: दिवाली से पहले सोने-चांदी के दामों में तेजी, जानें आज के Latest Price
ABP News
Gold Price Today: कई मार्केट एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि दिवाली से दिसंबर तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. इस दौरान सोने की कीमतें 57 हजार से लेकर 60 हजार तक जा सकती हैं.
Gold-Silver Price Today: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही लोगों में सोना-चांदी खरीदने की होड़ लग जाती है. करवा चौथ और दिवाली के मौके पर कई लोग गोल्ड खरीदना चाहते हैं जिसका असर गोल्ड के रेट पर साफ दिख रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा गोल्ड फ्यूचर 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ यानी 164 रुपये की तेजी के साथ 47,548 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोना 47,548 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो यह 65,607 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,800 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.