
Gold Price: सोने के मूल्य में गिरावट जारी, रिकॉर्ड कीमत से 9100 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
Zee News
Gold, Silver Price Latest Update: इस सप्ताह सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के मजबूत होने के चलते सोने के दाम कम हो रहे हैं.
Gold, Silver Price Latest Update: सोने-चांदी के दाम (Gold, Silver Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह की बात करें तो सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के मजबूत होने के चलते सोने के दाम कम हो रहे हैं. आने वाले दिनों में डॉलर में और मजबूती देखने को मिल सकती है. ऐसे में सोने की कीमत और कम होने के आसार हैं. हफ्तेभर में 460 रुपये गिरा सोना सर्राफा बाजार में इस सप्ताह सोने की कीमत (Gold Price) में 460 रुपये की कमी देखने को मिली. इस सप्ताह की शुरुआत में 6 सितंबर को 24 कैरेट सोने का दाम (24 Carat Gold Rate) 47,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 47,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 6 सितंबर को 22 कैरेट सोने का भाव (22 Carat Gold Rate) 46,530 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 46,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है.More Related News
