
Gold Price: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, रिकॉर्ड कीमत से 6,600 रुपये सस्ता हुआ सोना
Zee News
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को सोने अपनी रिकॉर्ड कीमत से 6,600 रुपये सस्ती कीमत पर बिक रहा है.
नई दिल्ली: देश में बीते कई हफ्तों से सोने के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है. सोने की कीमत में बुधवार को भारी गिरावट देखी गई. देश में गुरुवार को सोना पहले से 138 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला. गुरूवार को बाजार बंद होने तक सोने के भाव में 232 रुपये प्रति दस ग्राम की भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके उलट चांदी की कीमतों में गुरूवार को इजाफा देखा गया. चांदी के भाव में गुरूवार को 405 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखा गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक, सोने के हाजिर भाव में भी गुरूवार को गिरावट देखी गई.More Related News
