
Gold Price: रविवार से शुरू हो रहीं शादियों के लिए खरीदारी का सुनहरा मौका, ₹8200 सस्ता बिक रहा सोना
Zee News
Gold Silver Price Today: दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 51,400 रुपये प्रति दस ग्राम है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 47,150 रुपये प्रति दस ग्राम है.
नई दिल्लीः Gold, Silver Price Today: आगामी 14 नवंबर यानी रविवार से सहालग (Sahalag 2021) शुरू हो रहा है. अगले दो महीने तक विवाह के बीस से अधिक शुभ मुहूर्त हैं. यानी आने वाले दिनों में काफी शादियां होनी हैं. शादियों के लिए सोने की खरीदारी करने का मन बना रहे लोग बाजार का रुख कर सकते हैं. क्योंकि आज यानी बुधवार को सोने के दाम (Gold Price) में कमी आई है. हालांकि, चांदी के भाव (Silver Price) में तेजी देखने को मिली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले बुधवार को सोने के दाम (Gold price today) में 40 रुपये की कमी दर्ज की गई. बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत (24 Carat Gold Rate) 47,990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत (22 Carat Gold Rate) 46,990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.
