
Goa Election: Arvind Kejriwal बोले- हमारा कोई MLA या मंत्री पैसे खाएगा तो छोड़ेंगे नहीं, जेल में चक्की पिसवाएंगे
ABP News
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को गोवा के शिरोदा पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
Goa Assembly Election 2022: गोवा में विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) के लिए 14 फरवरी को वोट डालेंगे. यहां पर प्रचार आखिरी दौर में है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार को गोवा के शिरोदा पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि आप की सरकार बनने के बाद अगर कोई विधायक या मंत्री पैसे खाएगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. उससे जेल में चक्की पिसवाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1960 से लेकर आज तक जितनी भी सरकारें आई उन्होंने गोवा को लूटा है. हम गोवा की पहली भ्रष्टाचार फ्री सरकार बनाएंगे. अगर कोई विधायक, मंत्री पैसे खाएगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं, उससे जेल में चक्की पिसवाएंगे.
