
Goa Election 2022: Rahul Gandhi का आरोप, BJP ने 5 साल पहले चोरी किया था गोवा का जनादेश, हिजाब के मुद्दे पर कही ये बात
ABP News
Goa Assembly Election Latest News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा के मडगांव में कहा कि 5 साल पहले भाजपा को गोवा में जो जनादेश मिला था, वह जनादेश उन्होंने चोरी किया था. वह गोवा का जनादेश नहीं था.
Goa Assembly Election 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गोवा के मडगांव में कहा कि 5 साल पहले भाजपा को गोवा में जो जनादेश मिला था, वह जनादेश उन्होंने चोरी किया था. वह गोवा का जनादेश नहीं था. 5 साल पहले गोवा ने कहा था कि वे कांग्रेस की सरकार चाहते हैं, लेकिन भाजपा ने भ्रष्टाचार करके गोवा का जो जनादेश था उसे चोरी किया.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा करते हुए कहा कि इस बार हमें ठोस बहुमत मिलेगा. हम हम जल्द से जल्द यह सुनिश्चित करेंगे कि गोवा में हमारी सरकार हो. राहुल गांधी ने कहा कि गोवा चुनाव में कांग्रेस बहुमत में सीटें हासिल करेगी, उसे चुनाव के बाद गठबंधन की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने ये भी कहा कि गोवा में सत्ता में आने के तुरंत बाद हम राज्य में स्थायी और कानूनी तरीके से खनन बहाल करने की योजना बना रहे हैं.
