
Goa Election 2022: प्रियंका गांधी ने नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया
ABP News
प्रियंका गांधी ने कहा कि अब देश में महिलाओं को अहसास हो गया है कि अब उनके मुखर होने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि इसलिए हमने नारा दिया, 'मैं नारी हूं, मैं लड़ सकती हूं.'
Goa Legislative Assembly Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं को नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया. प्रियंका ने तटीय राज्य की अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा ‘‘महिला विरोधी’’ है और उन्होंने लोगों से 'बाहर' से गोवा में आ रहे राजनीतिक दलों से सावधान रहने को कहा.
उन्होंने मारगांव में महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "बीजेपी की विचारधारा मूलत: महिला विरोधी है. उसकी विचारधारा कभी यह नहीं चाहेगी कि महिलाएं सशक्त हों. बीजेपी सोचती है कि एक गैस सिलेंडर मुफ्त देने या कुछ नकदी देने से उन्होंने सरकार के तौर पर अपना काम पूरा कर दिया है, लेकिन वे महिलाओं को निर्भर बना रहे हैं न कि आत्म निर्भर."
