
Goa Election 2022: गोवा के सीएम ने कहा - कुछ भी दिखा सकते हैं एग्जिट पोल, कांग्रेस की रिसॉर्ट पॉलिटिक्स पर दिया जवाब
ABP News
Pramod Sawant on Exit Poll: इससे पहले प्रमोद सावंत ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया.
गोवा में चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स ने एक तस्वीर दिखाने की कोशिश की है. जिसमें कांग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्कर दिखाई जा रही है. यहां तक कि कुछ एग्जिट पोल में बताया जा रहा है कि बीजेपी सत्ता से जा सकती है. अब इन एग्जिट पोल्स को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जवाब दिया है.
कांग्रेस पर सावंत का हमलासीएम प्रमोद सावंत ने एग्जिट पोल्स को झूठा बताया है और कहा है कि, एग्जिट पोल कुछ भी दिखा सकते हैं. हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा एक बार फिर से बहुमत के साथ गोवा में अपनी सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को बीजेपी के पक्ष में नतीजे आएंगे. क्योंकि कांग्रेस के साथ इस बार बीजेपी की सीधी टक्कर है, ऐसे में प्रमोद सावंत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के मन में हमेशा डर रहता है और इस बार उन्होंने जिस तरह के उम्मीदवार चुने हैं, उन्हें लगता है कि कहीं वो भाग ना जाएं इसलिए उन्होंने रिसॉर्ट की राजनीति शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले गोवा कांग्रेस की तरफ से बताया गया था कि उन्होंने अपने उम्मीदवारों को रिसॉर्ट भेज दिया है.
