
Goa Election 2022: कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के बीच गठबंधन तय, राहुल गांधी से मिले विजय सरदेसाई
ABP News
Goa Election 2022: विजय सरदेसाई ने आज राहुल गांधी से मुलाकात की. इसके बाद कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के बीच चुनाव में गठबंधन तय हो गया है.
Goa Election 2022: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इसके साथ ही अगले साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-जीएफपी के बीच गठबंधन पर अंतिम मुहर लग गई है.
कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडुराव ने बताया कि दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और आने वाले दिनों में सीटे बंटवारे पर भी निर्णय हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पार्टियां गोवा को भाजपा के कुशासन से मुक्त कराना चाहती हैं. दोनों साथ मिलकर लड़ेंगी और गोवा में एक साफ-सुथरी तथा पारदर्शी सरकार देंगी.’’
More Related News
