
Goa Election: क्या UP के बाद गोवा में लगेगा बीजेपी को झटका? मनोहर पर्रिकर के बेटे दिखा रहे बगावती तेवर
ABP News
Goa Election: उत्पल पर्रिकर पणजी सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. बीजेपी के लिए मुश्किल यह है कि यहां से मौजूदा विधायक बाबूश मोनशेराट टिकट कैसे काटे.
Manohar Parrikar son Utpal Parrikar: गोवा विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पणजी विधानसभा सीट को लेकर पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और बीजेपी के बीच में टकराव की स्थिति दिख रही है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के उत्पल पर्रिकर पर दिए बयान के बाद उत्पल के बागी सुर सुनाई दे रहें. सवाल यह है कि क्या उत्तर प्रदेश के बाद गोवा में भी बीजेपी को बड़ा झटका लगने जा रहा है?
उत्पल पर्रिकर पणजी सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. बीजेपी के लिए मुश्किल यह है कि यहां से मौजूदा विधायक बाबूश मोनशेराट टिकट कैसे काटे. बाबूश लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं साथी ही उनका दबदबा भी अच्छा बताया जाता है. उत्पल पर्रिकर के बागी तेवर के सवाल पर जब बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया तो उन्होंने इशारों-इशारों में ही उत्पल को सब्र रखने की सलाह दे डाली. उत्पल पर्रिकर ने 2 महीने पहले से ही पंजिम सीट पर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी थी. हालांकि देवेंद्र फडणवीस द्वारा चुनाव में टिकट दिए जाने में नजरअंदाज किए जाने के एक दिन बाद उत्पल पर्रिकर ने बयान जारी करते हुए बीजेपी को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.
