
Gmail Trick: आपका भेजा गया मेल रिसीवर ने पढ़ा या नहीं, इस ट्रिक से कर सकते हैं पता
ABP News
Techno Tips: क्या आप मेल भेजने के बाद ये जानना चाहते हैं कि आपके मेल को रिसीवर ने पढ़ा या नहीं. अगर हां, तो हम बता रहे हैं आपको एक ट्रिक जिससे आप अपने भेजे गए मेल को डिटेल में ट्रैक कर पाएंगे.
Gmail Tips: कई बार आप किसी को ऐसा मेल (Mail) भेजते हैं, जिसके जवाब का आपको इंतजार रहता है. आप मेल भेजकर लगातार अपने इनबॉक्स को उसके जवाब के लिए चेक करते रहते हैं. उसका जवाब अगर न आए तो आपके मन में ये चलता होगा कि पता नहीं सामने वाले ने उस मेल को पढ़ा या नहीं, लेकिन आपको इसका जवाब नहीं मिल पाता होगा, लेकिन आज हम आपकी इस समस्या को दूर करेंगे और बताएंगे ऐसी ट्रिक (Trick) जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपका मेल किस दिन, किस टाइम पर और कितनी बार पढ़ा गया है.
मेलट्रैक एक्सटेंशन रखेगा नजर
More Related News
