
Gmail Trick : अनचाहे मेल से हैं परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक, Gmail खुद डिलीट कर देगा ऐसे मेल
ABP News
Gmail Trick : जीमेल में प्रमोशनल और सोशल मेल बड़ी संख्या में आते हैं. इन अनचाहे मेल से यूजर्स को काफी परेशानी होती है. हम आपको बता रहे हैं एक खास ट्रिक, जिससे इन अनचाहे मेल को जीमेल खुद डिलीट कर देगा.
Gmail Trick : जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल आज के समय में अधिकतर स्मार्टफोन (SmartPhone) यूजर कर रहा है. कुछ लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो कुछ कम. कुछ लोगों के लिए जीमेल (Gmail) पर्सनल और ऑफिस (Office) दोनों ही जगहों पर काम आता है. ऐसे में इसका महत्व काफी अधिक है. इस पर यूजर्स को इम्पोर्टेंट मेल (Important Mail) के अलावा, प्रमोशनल (Promotional Mail) और सोशल मेल (Social Mail) भी आते हैं. अनचाहे प्रमोशनल और सोशल मेल से कई यूजर्स परेशान होते हैं. ये न सिर्फ स्पेस (Gmail Space) घेरते हैं, बल्कि इनबॉक्स (inbox) में मेल का बंडल भी बना देते हैं. ऐसे में जरूरी मेल ढूंढने में कई बार काफी दिक्कत आती है. यहां हम बता रहे हैं एक ऐसा ट्रिक (Trick) जिससे ये अनचाहे मेल अपने आप डिलीट (Delete mail) हो जाएंगे.
इस तरह खुद डिलीट होंगे ऐसे मेल
