
Gmail को सिक्योर करने के लिए अपनाएं 2SV, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Zee News
आजकल Email का इस्तेमाल केवल मेल को भेजन या प्राप्त करने के लिए ही नहीं होता है, बल्कि यहां यूजर अपनी संवेदनशील डाटा को भी स्टोर कर रखते हैं. डाटा संवेदनशील है, तो फिर इसकी सिक्योरिटी भी बहुत जरूरी है, क्योंकि गलत हाथों में पड़ने से बड़ा नुकसान हो सकता है.
नई दिल्ली: आजकल Email का इस्तेमाल केवल मेल को भेजन या प्राप्त करने के लिए ही नहीं होता है, बल्कि यहां यूजर अपनी संवेदनशील डाटा को भी स्टोर कर रखते हैं. डाटा संवेदनशील है, तो फिर इसकी सिक्योरिटी भी बहुत जरूरी है, क्योंकि गलत हाथों में पड़ने से बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर आप पर्सनल Email सर्विस के तौर पर Gmail का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसकी सिक्योरिटी के लिए 2एसवी यानी 2 स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके अकाउंट को सिक्योरिटी का एक अतिरिक्त लेयर प्रदान करता है. आइए जानते हैं कैसे 2SV को इनेबल कर सकते हैं. Two Step Verification की खासीयत दुनियाभर में पर्सनल ईमेल को तौर पर जीमेल का खूब इस्तेमाल होता है. जीमेल अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए 2एसवी की इस्तेमाल आपको भी करना चाहिए. 2एसवी फीचर की खासियत है कि कोई आपका पासवर्ड जानकर भी आपके ईमेल को ओपन नहीं कर पाएगा, क्योंकि अकाउंट को ओपन करने के लिए पासवर्ड के साथ वेरिफिकेशन कोड की जरूरत पड़ती है, जो आपके मोबाइल पर आता है. जब तक वेरिफिकेशन कोड दर्ज नहीं करेंगे, अकाउंट ओपन नहीं होगा.More Related News
